UP के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास रोड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपती के भी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की जिंदा जल जलकर माैत हो गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग बुझाने के बाद शव बाहर निकाले गए।मृतक दंपती सुधीर और सोनिया यूपी पुलिस में सिपाही हैं। सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं। सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था, जबकि सोनिया मुरादाबाद में तैनात थीं।