Friday, December 27, 2024
HomestatesUttar PradeshCorona Virus: कोरोना की मार झेल रहे चीन की मदद के लिए...

Corona Virus: कोरोना की मार झेल रहे चीन की मदद के लिए आगे आया भारत, भेजेगा मेडिकल सप्लाई – India consignment of medical supplies china corona virus help

  • कोरोना वायरस से लड़ने में चीन की मदद करेगा भारत
  • अगले हफ्ते में चीन भेजा जाएगा स्पेशल प्लेन
  • वापसी में भारतीयों को भी लाएगा प्लेन

दुनियाभर में खौफ फैलाने वाले कोरोना वायरस का असर चीन में रोजाना बढ़ता ही जा रहा है. हजारों लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों इससे प्रभावित हैं. इस बीच भारत ने इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में बड़ा कदम बढ़ाया है. भारत अगले हफ्ते वुहान में दवाईयों की सप्लाई भेजेगा, ताकि मरीजों की मदद की जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही चीन को मदद का प्रस्ताव दे चुके थे, जिसके बाद अब भारत सरकार ने ये कदम लिया है.

चीन में भारत के दूतावास की ओर से सोमवार दोपहर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई. India in China ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत सरकार इस हफ्ते चीन में एक मेडिकल सप्लाई से भरपूर विमान भेजेगी, जो कि चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ने में मदद करेगा. जब ये विमान वापसी करेगा तो वुहान/हुबई पर मौजूद भारतीय नागरिकों को वापस भी लाएगा.’

आगे ट्वीट में लिखा गया है, ‘वुहान/हुबई में ऐसे कई भारतीय हैं जो देश वापस आना चाहते हैं और लगातार दूतावास के संपर्क में हैं. हम सभी भारतीयों से अपील करते हैं कि अगर आप इस फ्लाइट में वापस आना चाहते हैं तो तुरंत दूतावास से संपर्क करें’. भारत ने इससे पहले दो एयर इंडिया के प्लेन के जरिए अपने सैकड़ों छात्रों को चीन से वापस निकाला था.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चीन से नेपाल ने 175 नागरिकों को बुलाया 

संपर्क के लिए दूतावास ने जो नंबर और ईमेल आईडी दी है वो इस प्रकार हैं:

+8618610952903

+8618612083629

helpdesk.beijing@mea.gov.in

पीएम मोदी ने दिया था मदद का प्रस्ताव

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खत लिखा था. इस खत में वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, साथ ही किसी भी तरह की मदद के लिए प्रस्ताव दिया था. पीएम मोदी की चिट्ठी के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत की ओर से मदद का प्रस्ताव देना हमारी दोस्ती को दिखाता है.

Corona: चीन में अबतक 1775 लोगों की मौत, 40 अमेरिकियों में संक्रमण से हड़कंप

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID-19) ने दुनिया के 25 से ज्यादा देशों में अपना पैर पसार लिए हैं. चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100