Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsमध्य प्रदेश की ये कैसी पुलिस....एक नाबालिक बच्चे और उसकी दादी ...

मध्य प्रदेश की ये कैसी पुलिस….एक नाबालिक बच्चे और उसकी दादी से पिटाई का वीडियो वायरल

कटनी जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक थाना प्रभारी अपने चार पुलिसकर्मियों के साथ एक नाबालिक बच्चे और उसकी दादी साथ पिटाई करते तस्वीर में दिख रहे हैं आप यह तस्वीर देखेंगे तो आपकी रूह कांप जाएगी एक नाबालिक बच्चों के साथ किस तरह बेरहमी से महिला थाना प्रभारी अपने ऑफिस में बुलाकर पूछताछ के बहाने किस तरह लाठी और पाइपों से पीटते हुए दिख दे रहा है जिसमें पीला सलवार सूट पहनकर अपनी सीट मे बैठी है वह थाना प्रभारी है जिसमें एक नाबालिक बच्चे से पूछताछ करते हुए लिख रही है उसे नाबालिक के साथ एक 55 साल की महिला भी है आप तस्वीर में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी ने एक नाबालिक बच्चों के गर्डन में पैर रख कर सिर में पैर रख कर छाती में पैर रख कर और दोनों हाथ पीछे करके दोनों पैर उठाकर पाइपों से किस कदर मारपीट की जा रही है पाइप और डंडो से उनके पैरों में मार रहे हैं आप तस्वीर में देख सकते हैं कि पुलिस कर्मियों थाना प्रभारी नाबालिक बच्चे और 55 साल की महिला के साथ किस तरह से मारपीट क़ी जा रही है कटनी जिले के सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो जहां चोरी के मामले मे दीपक वंशकार जो कुशुम वंशकार का पुत्र है उसकी पूछताछ करने के लिए दीपक क़ी माँ और बेटे को थाने लेकर आए जिसमें 15 साल का नाबालिक बालक दीपराज वंशकार था दीप राजवंशकार की दादी कुसुम वंशकार को भी जीआरपी थाने बुलाकर लेकर लाया गया था जहां घर में यह बोला गया था कि एक छोटी सी पूछताछ है और उसके बाद आप लोगों को घर भेज दिया जाएगा लेकिन रात भर नाबालिक बच्चों को थाने के लाकअप अंदर रखा गया जहां लाकप में भी उसके साथ जमकर पिटाई की गई और उसकी दादी के बाल पकड़ कर चारों तरफ घुमाया गया बाल पकड़कर घसीटा गया पेरो से कुचला गया और उसकी दादी के पैरों में लाठी और पाइप से पिटाई की गई मुर्गा बनाया गया दूसरे दिन नाबालिक को छोड़ दिया गया लेकिन उसकी दादी के खिलाफ 151 का मुकदमा बना सर एसडीएम के यहां पेश किया गयाअगर निर्दोष के साथ थाना प्रभारी ऐसा करेंगे तो आखिर आम जनता किसके ऊपर कितना विश्वास करेगी और कहां गुहार लगाएगी वही इस पूरे मामले को लेकर कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने जांच की बात कही है बाइट अभिजीत रंजन एस पी कटनी बाईट दीपराज नाबालिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100