रायसेन-खाद सुरक्षा अधिकारी को किया निलंबित।खाद अधिकारी श्रीमति क़ुदसिया ख़ान को किया गया निलंबित।क़ुदसिया ख़ान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के निर्देश पर हुई कार्यवाही।आयुक्त खाद सुरक्षा मध्यप्रदेश द्वारा की गई ये कार्यवाही।शासकीय कार्यों में निरंतर की जा रही लापरवाही की शिकायत संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र पटेल ने आयुक्त खाद सुरक्षा को कार्यवाही के दिये थे निर्देश।अपनी कार्यशैली के कारण हमेशा विवादों में रहती है खाद सुरक्षा अधिकारी क़ुदसिया ख़ान।क़ुदसिया ख़ान को कई बार लिखित और मौखिक रूप से कार्यशेली को सुधारने के दिये गये थे दिशा निर्देश।निलंबन अवधि के दौरान इनका कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं ओषधि प्रसाशन ज़िला सीहोर तय किया गया है।क़ुदसिया ख़ान को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।आपको बता दें कि रायसेन कलेक्टर द्वारा जिले की 3 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कार्य में लापरवाही और कई प्रकार की शिकायत मिलने के लिये कारण बताओ नोटिस किया था जारी।खाद सुरक्षा अधिकारी श्रीमति सुषमा पथरोल,श्रीमति कल्पना आरसिया और श्रीमति क़ुदसिया ख़ान को कारण बताओ नोटिस किया गया था जारी।श्रीमति क़ुदसिया ख़ान के द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया इस कारण हुई कार्यवाही।इन तीनों ही अधिकारियों पर हमेशा ही कार्यशैली को लेकर उठते रहे हैं सवालिया निशान।