#CM @DrMohanYadav51 जी आपको इस दुखियारी दलित बहन के आंसू सोने नहीं देंगे! आज मैहर में फिर एक दलित मनोज कोल की पुलिस प्रताड़ना से मौत हो गई! आरोप सिद्ध हुए बिना ही पुलिस ने उस दलित के साथ बर्बरता की, उसे प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में भी उसका इलाज करने से इनकार कर दिया गया। ये घटना ध्वस्त कानून और #ध्वस्त_चिकित्सा_व्यवस्था का प्रमाण है। आपकी सरकार लोगों के बसे-बसाये परिवारों ओर उनके घरों को उजाड़ने पर तुली है। कानून के रक्षक ही कानून के भक्षक बन गए। मैं देखना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जी इस मामले में कब और किसके मकान पर बुलडोजर चलाएंगे! मुख्यमंत्री जी इस मामले में दलित परिवार की पूरी मदद की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।