जांजगीर चांपा/ लखेश्वर यादव: तीज पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए व्रत रखती हैं, वही इस वर्ष 06 सितंबर को तीज पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए महिलाएं को पति के द्वारा उपहार के रूप में साड़ियां, बैग, ज्वैलरी या गिफ्ट दी जाती है. अगर आपको इस तीज के उपलक्ष्य पर साड़ी खरीदना है तो जांजगीर जिला मुख्यालय के लक्ष्मी साड़ी हाउस में साड़ीयो में भारी ऑफर मिल रहा है. जिसमे शिल्क साड़ी, प्रिंटेड साड़ी, और विभिन्न डिजाइन के साड़ी के दाम ने काफी छूट मिल रहा है.
लक्ष्मी साड़ी हाउस कपड़े दुकान के संचालक आनंद जैन ने बताया कि तीज व्रत पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के कपड़े में ऑफर चल रहा है लेकिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से साड़ी में छूट दी जा रही है जिसमें 700 रू. की शिल्क साड़ी 500 में 02 पीस मिलेगा, 800 रू. की साड़ी 650 में 02 पीस मिलेगा, 1200 रू. की बाक्स साड़ी 850 में 02 पीस मिलेगा, 1200 रू.की वर्क साड़ी 1100 में 02 पीस मिलेगा, 1000 रू. की प्रिंटेड संस्कार साड़ी 700 में 02 पीस मिलेगा, वही इसके साथ ही 2000 रु. की 01 साड़ी खरीदने पर 01 आराधना साया फ्री में दिया जाएगा. और बताया की यह ऑफर 02 सितम्बर से 08 सितम्बर तक रहेगा.
जानें लोकेशन और टाइमिंग
दुकानदार ने बताया कि इस दुकान जांजगीर के कचहरी चौक से नेताजी चौक के बीच मेन रोड में डी के मेडिकल के सामने है जो सुबह 09 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है.
Tags: Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 24:20 IST
Source link