शाजापुर: नेशनल हाइवे 52 पर मंगलवार को बदमाशों ने चलते ट्रक से माल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का शिकार हुए ट्रक के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने वारदात का वीडियो बनाया और ट्रक चालक को वारदात की जानकारी दी।चोरी की वारदात से परेशान ट्रक चालकों ने नेशनल हाइवे पर ही वाहन खड़ा करके रुक गए, जिसके कारण चक्का जाम हो गया। ट्रक चालकों का कहना था कि शाजापुर जिले में नेशनल हाइवे पर आए दिन इस तरह की वारदात होती है, जिसके कारण वह लोग काफी परेशान हैं।पुलिस द्वारा भी मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है। इसी को लेकर उन्होंने चक्का जाम किया है। आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रक नेशनल हाइवे पर ही चालकों द्वारा खड़े रखे गए, जिसके कारण नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना मिलने पर मक्सी थाना टीआई भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक चालकों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया। अहमदाबाद से बिहार जा रहा था ट्रक जिस ट्रक से माल चोरी की वारदात हुई। उसके चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है। अहमदाबाद गुजरात से माल भरकर बिहार जा रहा था। तभी शाजापुर में नेशनल हाइवे पर चलते ट्रक से बदमाशों ने माल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।