छतरपुर मे पुलिस पर हुये पथराव कांड के बाद हुई बुल्डोजर कारवाई के बाद आज पांच दलो के नेताओ ने आरोपी हाजी शहजाद के परिजनो से मुलाकात की है इस दल मे कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, सीपीएम के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, , पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, इंटक से आर जी पांडे, सीपीआई से शैलेन्द्र कुमार शैली, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फुरकान खान काजी, पूर्व प्रत्याशी सपा दशरथ यादव शामिल थे ,इस दल ने हाजी शहजाद अली के जमीदोंज हुये मकान का मौका मुहायाना किया और उनके परिवार की महिलाओं के साथ मुलाकात की और उस जगह पर हाजी शहजाद के परिजनो से मुलाकात की जहां हाजी अपनी अदालत चलाता था ,इस दौरान प्रशासन की इस कारवाई की हाजी के परिजनो ने गलत करार देते हुये कहा कि उन्हे न्याय मिलना चाहिए ,वही काग्रेस नेता ने इस कारवाई को संविधान के विरूद्ध बताते हुये पूरे प्रदेश मे बुल्डोजर की कारवाई गलत बताते बीजेपी पर आरोप लगाये ,वही जब सपा नेता से कहा गया कि जो पुलिस पर पथराव हुये उससे गलत आप मानते है तो उन्होने कहा कि वह गलत है जब उनसे कहा गया कि जिले मे पहले भी इस तरह की बुल्डोजर की कारवाई हो चुकी है तब तो आप लोग कभी नही आये आज जब एक विशेष समुदाय पर कारवाई हुई तो आप सब आ गये तो सपा नेता के पास जबाब नही था और वह सवाल का जबाब न नुकर करते हुये निकल गये ,वही हाजी की बेटी ने कहा कि सर्वे पाटीँ के पांच दलो के नेताओ ने उनके परिवार से मिलकर उन्हे हिम्मत दिलाई है ,वही यह दल जेल मे बंद पथराव कांड के आरोपियों से मिलने जेल भी गया ।
बाईट-राजा पटैरिया -काग्रेस नेता
बाईट-फुरकान खांन -राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा
बाईट-फातिमा खातून -हाजी शहजाद की बेटी