उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह रेप का वीडियो सामने आया है। आरोपी ने शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ गलत हरकत की। घटना बुधवार की बताई जा रही है। जिसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पीड़ित महिला भिक्षा मांगकर अपना गुजारा करती है। उसने पुलिस को आरोपी का नाम लोकेश बताया है। आरोपी उसे कोयला फाटक के पास मिला था। उसने शादी का झांसा देकर पहले शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ गलत काम किया। फिर धमकी देकर भाग निकला। इधर, इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी में ट्वीट कर कहा की धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है! • यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझ जा सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है!अब गृहमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं,प्रदेश सरकार के एक-एक मंत्री से सवाल है!शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो!बेशर्मी से भरी इस निर्लज्ज व्यवस्था के खून में आखिर उबाल कब आएगा?
बाइट–ओम प्रकाश मिश्रा–सीएसपी,