धार जिले के गंधवानी के कन्या छात्रावास परिसर में स्थित आवासीय बालक छात्रावास की चौथी मंजिल से कक्षा 11वीं के छात्र योगेश पिता कालू निवासी मल्हेरा (गंधवानी)नें छलांग लगा दी,जिसके चलते योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, योगेश ने चौथी मंजिल से छलांग क्यों लगाई फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है,इस घटना की सूचना पर गंधवानी पुलिस पर मनावर एस.डी.एम मौके पर पहुंचे हैं,इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, छात्र के परिजन के मौके पर पहुंच चुके हैं,वहीं छात्र का पोस्टमार्टम गंधवानी के शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है….
वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार छात्र योगेश पढ़ने में काफी अच्छा था वह स्कूल सहित हॉस्टल का टॉपर था,आपको बता दे कि यह हादसा मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के विधानसभा क्षेत्र में हुआ है…. बाइट-राहुल गुप्ता-मनावर एस.डी.एम