मध्य प्रदेश के छतरपुर के सागर रोड स्थित श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में बुंदेलखंड की लोकप्रिय गायिका कविता शर्मा का श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बृजेंद्र सिंह गौतम के द्वारा सम्मान किया गया आपको बता दें की कविता शर्मा इन दोनों आगड दम बागड़ दम नाम के बुंदेली गाने से वायरल हुई है जिनका बुंदेलखंड में जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है और वह है अब बुंदेलखंड की लोकप्रिय गायिका के तौर पर चर्चित हो रही है।
बुंदेलखंड की लोकप्रिय गायिका कविता शर्मा में गया श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में वायरल बुंदेली गाना आगड़ दम बागड़ दम
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बृजेंद्र सिंह गौतम ने बुंदेलखंड की लोकप्रिय गायिका कविता शर्मा का सम्मान किया और क्या कुछ उन्होंने कहा…