सीनियर IAS राजीव बंसल को सोमवार को एअर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले अश्वनी लोहानी एअर इंडिया के सीएमडी थे. उनकी नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि सरकार एक बार फिर से कर्ज में डूबे एअर इंडिया को बेचने पर जोर दे रही है.
राजीव बंसल नागालैंड कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं. इससे पहले वो बंसल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पिछले हफ्ते गुरुवार को एअर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
ऐसा था पहला कार्यकाल
बता दें कि इससे पहले अगस्त 2017 में बंसल को तीन महीने के लिए एअर इंडिया के अंतरिम सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया था. बंसल ने तब भी CMD पद पर लोहानी की जगह ली थी, जो एअर इंडिया में अपने दो साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद रेलवे बोर्ड के प्रमुख बनाए गए थे. राजीव बंसल का कार्यकाल पहले भी अच्छा माना गया था. उनके दौर में एअर इंडिया ने कोपेनहेगन समेत दुनिया के कई शहरों में अपनी उड़ानें शुरू की थी. उन्होंने विमानन कंपनी के खर्चों को कम करने सहित उसकी उड़ानों के समय पर परिचालन के लिए भी कदम उठाए.
मूल रूप से हरियाणा के हैं राजीव बंसल
राजीव बंसल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में काम किया है, जहां उन्होंने डिजिटल भुगतान, आधार और इंटरनेट प्रशासन के अलावा दूसरों चीजों पर काम किया. वो अपने तीन दशक लंबे करियर में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के सचिव, भारी उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो नागालैंड की राज्य सरकार में भी महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं.
IIT Delhi से की थी इंजीनियरिंग
राजीव बंसल ने आईआईटी दिल्ली से 1988 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, आईसीएफएआई से वित्त मामलों में डिप्लोमा हासिल किया है और आईआईएफटी, नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक कार्यकारी डिग्री भी हासिल की.
बंसल की नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण समय पर हुई है. वर्तमान समय में एअर इंडिया पर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. सरकार घाटे में चल रही एअर इंडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है.