इंदौर हरियाणा चुनाव पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाएगी,जीतेगी बीजेपी, हैट्रिक मारेगी बीजेपी…कांग्रेस में पूरी तरह अंतरद्वंद हैं..हरियाणा चुनाव में राहुल और प्रियंका फेल हो गए राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना बोले जिन्होंने इमरजेंसी लगाई जिन्होने संविधान की धज्जियां उड़ाई उन्हें संविधान पर बोलने की कोई जरूरत नहीं अशोक तंवर पर किया हमला सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया था अगर सुनीता दुग्गल लड़ती तो वो जरूर जीत जाती लेकिन ये फिर भी चुनाव हार गए बीजेपी की जीती हुई सीट हार गए थे…उनका मन भटकता है कल तक बीजेपी का प्रचार कर रहे थे शाम को कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए5 सांसद हमारे चुनाव जीते…लेकिन वो हार गए…देश के बाहर राहुल गांधी राजनीति की सारी मर्यादा तोड़ देते हैं राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर भी कसा तंज….
किसान और जाट के नाराजगी के सवाल पर बोले कांग्रेस ने हरियाणा को बाटने की कोशिश की सारी बिरादियो को बाटने की कोशिश लेकिन बीजेपी के साथ हैंमहाराष्ट्र सरकार को गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने पर बधाई दी लेकिन बिहार को लेकर बचते नजर आएएसटी हसन अनर्गल बयानबाजी करके खबरों में बने रहना चाहते हैं लाल टोपी पहनकर भड़कने का काम ना करें यह ओछी बयान बाजी है इस बयान की सबसे ज्यादा लानत मुसलमान दे रहे हैंउनके बयान को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा है कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बोले सावरकर को बदनाम करने की कांग्रेसी कोशिश ना करें वीर सावरकर का अपमान करने का अधिकार कांग्रेसियों को नहीं हैं गरबा पांडाल में आधार कार्ड को लेकर कहा ये अच्छा निर्णय है इसने किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिएअरविंद केजरीवाल कल मुख्यमंत्री आवास छोड़ेंगे इस पर की चुटकी लीकहा इतना बड़ा शीश महल छोड़ेंगे तो नींद कैसे आएगी जेल से बेल पर आए है शीश महल को तो छोड़ना ही होगा दुख इस बात का है आपको नींद कैसे आएगीराहुल गांधी को लेकर बोले चुनाव में कोई भी बालक बुद्धि कुछ भी बोल जाए उसका क्या करें…..
बाइट– शाहनवाज हुसैन –बीजेपी नेता