“शिक्षक कभी साधारण नहीं होते, वे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं”रवीन्द्र भवन, भोपाल में शैक्षिक फाउण्डेशन एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘शिक्षा भूषण’ अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह में सहभागिता की एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले प्रो. के .के. अग्रवाल, प्रो. रामचंद्र आर, प्रो. कुसुमलता केडिया को ‘शिक्षा भूषण’ सम्मान प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश सोनी जी, कैबिनेट में साथी श्री उदय प्रताप सिंह जी एवं राज्यसभा सांसद श्री बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।