नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के कारण दो महीने से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, वजाहत हबीबुल्लाह और साधना रामचंद्रन को प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि तीनों वार्ताकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारी सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध नहीं कर सकते हैं. शाहीन बाग का समाधान निकालना होगा. नियुक्ति के बाद दिल्ली पुलिस के अफसरों ने वार्ताकार संजय हेगड़े से सोमवार देर शाम मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक संजय हेगड़े से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग हुई है. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग प्रदर्शन साइट को लेकर अपने सुझाव संजय हेगड़े से शेयर किए हैं. दिल्ली पुलिस ने संजय हेगड़े से कई मसलों पर चर्चा की जिसमें रास्ता बंद होने की वजह से होने वाली दिक्कत, प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग सहित तमाम जानकारी दी.