Thursday, November 7, 2024
HomeThe WorldBangladesh Violence Against Hindus Army Joins Attack

Bangladesh Violence Against Hindus Army Joins Attack

Bangladesh army attacks Hindus: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार ने गंभीर चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. हाल ही में बांग्लादेश की सेना ने हिंदुओं पर हमले किए, जो कि अब तक कट्टरपंथियों और पुलिस तक सीमित थे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. और अब उनके राष्ट्रपति बनने के बाद बांग्लादेश के हालात पर वैश्विक ध्यान बढ़ सकता है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले 

बांग्लादेश के चटगांव में मंगलवार रात हिंदू समुदाय पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने हमला बोला. इस हमले के दौरान हिंदुओं को गली-गली खोज कर निशाना बनाया गया, और मारपीट के सबूत मिटाने के लिए इलाके के CCTV कैमरे भी तोड़ दिए गए. हमले से पहले पूरे इलाके में बिजली काट दी गई थी, जिससे वीडियो फुटेज में हमले के प्रमाण सीमित हो सके.

प्रदर्शन का कारण

पिछले दिनों हिंदुओं ने एक मुस्लिम दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसने ISKCON और सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. इसके विरोध में हिंदुओं ने दुकानदार की कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन दोषी पर कार्रवाई करने की बजाय, पूरी योजना के तहत हिंदू समुदाय पर हमला किया गया.

कट्टरपंथियों का बढ़ता अत्याचार 

बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से हिंदुओं पर हमलों में तेजी आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 अगस्त के बाद से अब तक 2,000 से अधिक हमले हिंदू समुदाय पर हो चुके हैं. यह हालात इतने गंभीर हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस पर आवाज उठने लगी है.

अमेरिका की प्रतिक्रिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले, ट्रंप ने ट्वीट कर बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि कमला हैरिस और जो बाइडेन ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की उपेक्षा की है, और यह स्थिति उनके होते हुए स्वीकार्य नहीं होती. ट्रंप के इस बयान से स्पष्ट है कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर हैं.

ट्रंप-मोदी मिलकर उठा सकते हैं कदम 

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद, माना जा रहा है कि अमेरिका और भारत मिलकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति बना सकते हैं. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की सरकार में हिंदू हितों पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है.

कट्टरपंथियों के लिए चुनौती 

ट्रंप की स्पष्ट विदेश नीति और हिंदू वोटर्स का समर्थन देखते हुए, यह अंदेशा है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथियों और यूनुस सरकार को आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ सकता है.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100