Friday, November 22, 2024
HomeBreaking Newsजिला पंचायत सीईओ ने राजनगर क्षेत्र में आयुष्मान कैंपों का निरीक्षण किया

जिला पंचायत सीईओ ने राजनगर क्षेत्र में आयुष्मान कैंपों का निरीक्षण किया

जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने शुक्रवार को जनपद पंचायत राजनगर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत बेडरी के ग्राम देवगांव, ओटापुरवा और सलैया में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविरों सहित पंचायतों के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत बेंडरी के ग्राम देवगांव में लगाए गए आयुष्मान कार्ड शिविर के निरीक्षण के दौरान बनाए गए आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली और आशाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं माध्यम से ऐसे हितग्राही जिनके कार्ड नहीं बने उन्हें शिविर तक लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा ग्राम के सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम बेड़री की रोजगार सहायक सीमा सिंह को आयुष्मान कार्ड शिविर में अनुपस्थित होने एवं कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर जनपद राजनगर में तत्काल प्रभाव से अटैच किया। इस अवधि में इन्हें 50 प्रतिशत मानदेय भुगतान होगा। निरीक्षण के दौरान प्रदान संस्था द्वारा निर्मित कराये गये बकरीसेड, फलोत्पादन, एवं ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत कार्यों को देखा और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विकासखंड अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को इस गतिविधि से जोड़ा जाए। जिला सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सलैया में भ्रमण के दौरान मनरेगा एवं अटलभूजल योजना कर्वजेन्स से स्वीकृत सामुदायिक पोषण वाटिका कार्य डुगरिया डेम के पास कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समूह की सभी महिलाओं को कार्य करने एवं प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति कम होने पर संबंधी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100