*भोपाल में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. युवक रायसेन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है* एमपी नगर पुलिस ने सूचना पर आज एक नकली पुलिस वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी पुलिस वाला हैl फर्जी पुलिस वाला आरोपी आनंद सेन को एमपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया है आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैlपुलिस ने पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाता हुआ बोला कि मैं नकली पुलिस वाला हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि छतरपुर में भी उक्त नकली पुलिस वाले की शिकायत प्राप्त हुई है। आरोपी आनंद सेन के खातों की जानकारी जांच कर रही है। आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर उसके आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवा लेता था एवं लोगों को डरा धमका कर पैसे की मांग करता था आरोपी के पास अनेक तरह की वर्दी मिली है। आरोपी का नाम आनंद सिंह और वर्तमान निवासी अशोका गार्डन क्षेत्र बता रहा है। आरोपी आनंद सेन से पूछताछ जारी है।*