सागर। मोती नगर थाना क्षेत्र के पंतनगर वार्ड काकागंज में रविवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। बीती रात सिर में पत्थर पटक कर युवक की हत्या की गई है। युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के सूबेदार वार्ड का निवासी बताया जा रहा है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सूबेदार वार्ड दीनदयाल होटल के पास रहने वाले 25 वर्षीय दीपेश पिता विमल अहिरवार का शव हरदौल बाबा मंदिर के पास पंतनगर वार्ड काकागंज में रविवार सुबह मिला है। आरोपित ने युवक के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोती नगर थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में यह तीसरी हत्या की वारदात सामने आई है, इसके पहले नहीं गल्ला मंडी के पास शराब दुकान में एक युवक की हत्या की गई थी इसके बाद मंगलगिरी के पहाड़ पर एक ऑटो चालक की हत्या कर उसके शव दफना दिया गया था। हत्याकांड के दो आरोपित अभी भी पुलिस रिमांड पर हैं, इसके बाद यह तीसरा हत्याकांड हो गया।