लवकुशनगर/ जनपद क्षेत्र के ग्राम गुधौरा में स्थित हनुमान लला विराजमान तीर्थ क्षेत्र के बगल से लगी जमीन को किसान ने रामजानकी मंदिर निर्माण सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए गांव के ही रहवासी वासदेव तिवारी ने खेती की जमीन को मंदिर के लिए दानपत्र दे दिया ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को तहसील पहुचे सपत्नीक वासदेव तिवारी का फूल- माला पहनाकर स्वागत किया और उनके इस निर्णय की सराहना की जानकारी के अनुसार गुधौरा गांव के खसरा नं. 283 में रकवा 0.551 हैक्टेयर भूमि किसान के नाम दर्ज थी मंदिर से लगी होने से मंदिर का वृहद निर्माण कार्य रुका हुआ था गठित ट्रस्ट के सदस्यों ने किसान से चर्चा की किसान ने बिना कोई शुल्क लिए यह कदम उठाया बजरंग बली का प्राचीनतम मंदिर है भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुधौरा गांव में बजरंगबली का प्राचीनतम मंदिर है मंगलवार व शनिवार को दूर- दराज से भक्तगण दर्शन के लिए आते है लोग कन्या भोज सहित धार्मिक अनुष्ठान करते है यह मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र है ट्रस्ट के सदस्य मंदिर को विस्तारित कर रामजानकी के मंदिर का निर्माण भी कराना चाह रहे थे लेकिन जमीन की समस्या सामने आ रही थी उक्त समस्या का निराकरण किसान ने कर दिया गुरुवार को उप पंजीयक कार्यालय लवकुशनगर में रजिस्टर दान पत्र के दौरान ट्रस्ट में शामिल केजी शुक्ला सूरज प्रसाद बाजपेयी रामनारायण दीक्षित इंद्रदत्त शुक्ला देवी सिंह सनत गुप्ता अधिवक्ता नीरज शुक्ला शिवमंगल सिंह श्री मति शशि शुक्ला व वरुण शुक्ला उपस्थित रहे