नई दिल्ली:
2024 की विदाई होने वाली है, अब लोगों को नये साल का इंतजार है. इस मौके पर लोग छुट्टियां बिताने के लिए ट्रैवल करते हैं. ऐसे में लोग सामान लेकर चले जाते हैं. अगर आप भी न्यूय ईयर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत ही ज्यादा जरूरी खबर है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि फ्लाइट में सफर करने के लिए एक नियम बदल गया है. अगर आप इनके बारे में जाने बिना ही एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने हैंड बैग पॉलिसी में बदलाव किया है.
क्या है नई हैंड बैग पॉलिसी
नये नियम के मुताबिक, यात्री अब फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग ले जा सकेंगे. फ्लाइट में लगेज के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. BCAS के नये नियम के तहत अब यात्रियों को फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की परमिशन होगी. ये नियम घरेलू और अंतराष्ट्रीय विमान दोनों पर लागू होगा. एक हैंडबैग के अलावा जो भी बैंक होंगे उनको चेकिंग करवाना जरूर होगा. यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण नियमों में बदलाव किया गया है
- BCAS और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी के लिए तैनात CISF ने अब नियमों को सख्त किया है. सख़्ती के कारण अब रिलायंस ने भी अपने नियमों में बदलाव किया है.
- एयर इंडिया के अनुसार, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को अधिकतम 7 किलो तक का हैंड बैग ले जाने की परमिशन है, जबकि बिजनेस या फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स के लिए लिमिट 10 किलोग्राम रखी गई है.
- बैगेज का आकार 40 CM (लंबाई), 20 CM (चौड़ाई) और 55 CM (ऊंचाई) से ज्यादा नहीं होना चाहिए. एक हैंड बैग के अलावा जो भी बैग होंगे, उनको चेक इन करवाना जरूरी होगा.
- इंडिगो एयरलाइन्स ने भी अपने हैंड बैगेज नियम बताए हैं. इंडिगो के यात्री एक केबिन बैग ले जा सकते हैं. बैग का आकार 115 सेमी से ज्यादा न हो और वजन 7 किलो तक हो.
एक पर्सनल बैग, जैसे कि लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग भी ले जा सकते हैं, जिसका इसका वजन 3 किलो से ज्यादा न हो इंडिगो में आपको दो बैग ले जाने की सुविधा मिलती है – एक केबिन बैग और एक पर्सनल बैग. नियम नहीं मानने पर एक्स्ट्रा चार्ज या जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
Source link