मधयप्रदेश के छतरपुर मे दो दिन पहले हुये युवक की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,युवक की हत्या होने वाली दुल्हन के सरफिरे प्रेमी ने गोली मारकर की थी ,एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि दो दिन पहले जुझारनगर थाना के बिदुअन पुरवा के खेत मे इन्द्र पाल अहिरवार का शव मिला था , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की थी ,मृतक की आज शादी होना थी लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई थी ,लेकिन पुलिस ने जब इस हत्याकांड की गहराई से जांच शुरू की तो पुलिस को मुनिया गांव का एक संदेही युवक मिला ,पुलिस ने उससे पकडकर पूंछतांछ की तो उसने हत्या का राज उजागर कर दिया ,आरोपी मृतक की होने वाली दुल्हन से एक तरफा प्यार करता था ,जब उसकी शादी तय हो गई तो वह उसकी शादी तुडवाने मे लग गया ,सोशल मीडिया में उसने उसकी प्रेमिका के होने वाले पति से दोस्ती की और फिर उससे मिलने के लिये बुलाया ,जब इन्द्र पाल इस युवक से मिलने गया तो उस युवक ने इन्द्र पाल शादी तोडने का दबाब बनाया ,जब बात बिगडी तो इस सरफिरे आशिक ने इन्द्र पाल को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मोबाइल की सिम तोड़कर फरार हो गया।