Thursday, November 7, 2024
HomeThe WorldA dog in Wuhan waited for his owner for months unaware of...

A dog in Wuhan waited for his owner for months unaware of his death | मालिक की मौत से अंजान Xiao Bao तीन महीने से अस्पताल में कर रहा है इंतजार

बीजिंग: वुहान (Wuhan) के एक अस्पताल में इंतजार करते कुत्ते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मोंगरेल प्रजाति का यह कुत्ता पिछले तीन महीनों से हॉस्पिटल की लॉबी में अपने मालिक के वापस लौटने का इंतजार कर रहा है. हालांकि, उसके मालिक की अस्पताल में भर्ती होने के पांच दिन बाद ही मौत हो गई थी. वुहान ताइकांग (Wuhan Taikang) अस्पताल के कर्मचारी अब तक कुत्ते की देखभाल कर रहे थे, लेकिन अब उसे डॉग शेल्टर भेज दिया गया है.  

द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल कर्मी और दुकानदान वू क्यूफेन (Wu Cuifen) कुत्ते को खाना खिलाते थे और उन्होंने ही उसे ‘जिओ बाओ’ दिया है. क्यूफेन ने बताया कि जब वह अप्रैल के मध्य में काम पर लौटे तो उन्होंने अस्पताल की लॉबी में एक छोटे कुत्ते को देखा, जो काफी बेचैन था. चूंकि, क्यूफेन को कुत्ते का नाम नहीं पता था, इसलिए उन्होंने उसे ‘जिओ बाओ’ (Xiao Bao) नाम से बुलाना शुरू कर दिया.   

वू क्यूफेन के मुताबिक, ‘जिओ बाओ’ को कई बार अस्पताल से निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वह हर बार वापस लौट आया. वह अपने मालिक के वापस लौटने का इंतजार कर रहा था, इससे बेखबर की उसके मालिक की मौत हो चुकी है. अस्पताल प्रशासन ने वुहान स्मॉल एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन की मदद से ‘जिओ बाओ’ को डॉग शेल्टर भेज दिया है, जहां उसका इलाज और नसबंदी की गई है. 

सोशल मीडिया पर ‘जिओ बाओ’ की कहानी खूब शेयर की जा रही है. कुछ लोग उसकी तुलना जापानी कुत्ते हचिको (Hachiko) से कर रहे हैं, जो अपने मालिक की मौत से अनजान नौ साल तक स्टेशन पर उसके लौटने का इंतजार करता रहा था. अस्पताल की लॉबी में इंतजार करते ‘जिओ बाओ’ की तस्वीरों ने लोगों को भावुक कर दिया है, वे उसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100