इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के ए बी रोड पर स्थित एक मॉल में अचानक से आग जनी की घटना सामने आई , फिलहाल देखते ही देखते आग जनी की घटना इतनी विकराल हो गई कि जैसे ही दमकल विभाग की टीम को लगी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाया गया।विओ –
पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है विजयनगर थाना क्षेत्र के टावर नामक एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक से आग जनी की घटना सामने आई , फिलहाल देखते ही देखते आगजनी ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया की पूरी टॉप फ्लोर जलकर खाक हो गई इसके बाद पूरे मामले की जानकारी जब दमकल विभाग की टीम को लगी तो दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग जनी की घटना पर काबू पाया गया, गलीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई भी नहीं था नहीं तो एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी वहीं यह भी संभावना व्यक्त जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण संभवत टॉप फ्लोर पर आग जनी की घटना घटित हुई है वहीं टॉप फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट भी संचालित होता था संभवत उसे रेस्टोरेंट के किचन में किसी तरह की कोई लापरवाही घटित हुई और उसके बाद देखते ही देखते टॉप फ्लोर पर आग जनी की घटना सामने आ गई फिलहाल दमकल विभाग ने 8 से 10 पानी की टैंकरों के माध्यम से आग जनी की घटना पर काबू पा लिया इस पूरे घटनाक्रम में किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है।