भागम भाग की इस होड़ में मानवता खत्म हो चुकी है, लोगों को सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है फिर चाहे उनकी गाड़ी के नीचे कोई इंसान ही क्यों ना आ जाए। ऐसा ही एक मामला रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां सड़क में पड़े एक व्यक्ति को तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बुरी तरह से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी के पास का है। बीती रात लालमणि त्रिपाठी अपने घर जाने के लिए निकले। बताया जा रहा है की वो शराब के नशे में थे और लड़खड़ा कर सड़क में गिर गए। उसी दौरान बेसुध पड़े लालमणि तिवारी को तेज रफ्तार में आए बुलेरो चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल लालमणि को संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। गुरुवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि लालमणि तिवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, प्रारंभिक दृष्टि से नशे की हालत में भी प्रतीत हो रहे है। इन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
बाइट: शिवा अग्रवाल, अमहिया थाना प्रभारी