जबलपुर – भिटोनी रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल वैगन में लगी भीषण आग पेट्रोल वैगन में आग लगने से मची अफरा तफरी, करीब 50 बोगियों की है पेट्रोल वैगन ट्रेन4 से 5 बोगियों से लगातार उठ रही है आग की भीषण लपटें पिछले 1 घंटे से वैगन से लगातार उठ रही है आग की लपटें ग्रामीणों में दहशत का माहौलआसपास के लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही समझाइशस्टेशन और वैगन से पर्याप्त दूरी बनाए रखने के दिए गए निर्देशकुछ लोगों को घर खाली करने की भी दी जा रही है हिदायतदहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए आसपास के ग्रामीणस्थानीय पुलिस, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा अमले ने मौके पर संभाला मोर्चाजबलपुर के भिटोनी रेलवे स्टेशन पर है कई गैस और पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो
भिटोनी रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल वैगन में लगी भीषण आग पेट्रोल वैगन में आग लगने से मची अफरा तफरी
