बुरहानपुर में शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए दुकानदार ने पोस्टर लगाया, ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’। पोस्टर वायरल होने पर दुकानदार को नोटिस दी गई तो शराब दुकान के मालिक ने अपने जवाब में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि यह बैनर किसी दूसरे व्यक्ति की निजी जमीन पर लगाया गया था, जो उसकी दुकान से 40-50 फीट दूर है। उसने यह भी दावा किया कि किसी दूसरे व्यक्ति ने साजिश के तहत बैनर लगाया था। दुकान के मालिक के जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अधिकारियों ने शराब लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।