बैतूल – गैस रिफिलिंग के दौरान कार में लगी भीषण आग, कार के बाद एक दुकान में भी आग लगने से अफरा तफरी मची साइकल स्टोर संचालक रसोई गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग कर रहा था पिछले कई वर्षों से इसी तरह वाहनों में गैस रिफिलिंग की जा रही थीसारनी ,घोड़ाडोंगरी, शाहपुर और बैतूल से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचीबगडोना क्षेत्र के मुख्य बाजार की घटना वाहनों में गैस रिफिलिंग के लिए अवैध तरीके से रसोई गैस के इस्तेमाल का भी खुलासाव्यापारियों ने साइकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की सारनी थाना क्षेत्र की घटना पुलिस ने जांच शुरू की।