शासन के निर्देशानुसार 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जाएगा। जिसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए शनिवार को बड़ामलहरा के स्थानीय मंगल भवन में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपाल शरण पटेल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष जैन, सुनील मिश्रा ने जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संदर्भ में विचार व्यक्त किए।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पटेल ने पूरे अभियान की रूपरेखा बताई। इस बैठक में सीएमओ नगरीय निकाय उमाशंकर मिश्रा, उपयंत्री श्रीकांत खरे सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।