ओरछा- श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने अपनी सास,जेठ व तीनो बच्चो के साथ गंगा उर्फ कविता निवासी मैरी झाँसी से शाम 4 बजे ओरछा पहुंची। ओरछा में रामराजा मन्दिर रात्रि 8 बजे खुलना था। इसलिये सभी ने बेतवा नदी घूमने का मन किया। सभी बेतवा नदी के कंचना घाट पर पहुंचे। सभी लोग नदी किनारे सीढ़ियों पर बैठ गये। गंगा उर्फ कविता नदी किनारे हाथ पैर धोने चली गई।नदी के किनारे बरसात के कारण चिकनी मिट्टी का जमाव हो गया।जैसे ही वह किनारे पहुंची उसका पैर फिसल गया।जब तक वह अपने आपको संभालती तब तक पानी के तेज बहाव में समा गई।पास में बैठे जेठ कमलेश व सास रति ने लोगो को बचाने के लिये गुहार लगाई।पास ही में स्थित पर्यटक चौकी प्रभारी रामनिवास गोस्वामी को सूचना मिली।उन्हौने प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा को महिला के डूबने की जानकारी दी। सूचना प्राप्त होने पर प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा की मार्गदर्शन में होमगार्ड एसडीआरएफ जवानों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई टीम के द्वारा मोटर बोट एवं कांटा एवं आपदा उपकरणों की सहायता से महिला को खोजने का प्रयास किया। दो घण्टे की मशक्कत के बाद महिला के शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस थाना ओरछा की सुपुर्द किया गया।