शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात को सुनेरा थाना अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी के यहां बीयर से भरे हुए एक चलते हुए ट्रक में आग लग गई। ट्रक में भीषण आग लगी जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। आग के चलते ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में भरी आधी से ज्यादा बीयर भी नष्ट हो गई। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ। सुनेरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 09 एचजी 0287 इन्दौर से बीयर भरकर शिवपुरी जा रहा था, इसी बीच पनवाड़ी के यहां चलते हुए ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया । वही इस मामले में सुनेरा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है