श्योपुर मे भीषण गर्मी के चलते दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है ओर सूरज के तीखे तेवर के चलते धुप भी झूलसाने बाली साबित हो रही है…. भीषण गर्मी के कारण श्योपुर के बाय पास रोड की सड़क किनारे गली मे खड़ी एक कार मे अचानक से आग लग गई ओर आग की लपटो से घिरी हुई कार धू धू कर जलने लगी तो वही जब गली से धुएँ के गुबार उठते हुए देख आस पास के लोग जब गली मे पहुचे तो कार मे लगी आग भीषण रूप ले चुकी थी ओर आग ने कार को पुरी तरह अपनी चपेट मे लिया था….
मोके पर मौजूद लोगो ने तुरंत ही श्योपुर नगर पालिका की फायर बीगेड को जानकारी दी ओर मोके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया तब तक कार जल चुकी थी…..कार श्योपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर विष्णु गर्ग की है जो उनके घर के पास की गली मे तेज धुप के चलते छाव मे खड़ी की गई थी जिसमे अचानक से आग लग गई…