दमोह जिले के हटा क्षेत्र में देर रात से जारी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर होने से पाटन गांव के पास लमती नाला उफान पर आ गया था इसी बीच गांव की एक गर्भवती महिला गीता यादव पति महेश यादव भी प्रसव पीड़ा से परेशान नाला के उस पार फंस गई,गर्भवती महिला के नाला के उस पार फंसने की जानकारी सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को मिली जिसके बाद जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तत्काल ही टीम गठित करके,हटा sdm राकेश मरकाम, नायब तहसीलदार हटा शिवराम चढ़ार हटा बीएमओ उमाशंकर पटेल सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से गर्भवती महिला का रेस्क्यू शुरू किया गया और गर्भवती महिला को बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित नाला पार कराया गया नाला के इस पर इंतजार कर रहे स्वास्थ्य अमले द्वारा गर्भवती महिला की मौके पर ही जांच की गई और स्वास्थ्य परीक्षण कर 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गयाबाइट राकेश मरकाम, एसडीएम हट्टा