विंध्य के सबसे बड़े रीवा के संजय गांधी अस्पताल परिसर में, एक नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की परिसर में नवजात का शव पड़ा था, जिससे कुत्ते नोच रहे थे। शव को कुत्ते काफी देर तक नोचते रहे, जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, और इसकी जानकारी पुलिस को दी। हालांकि इसे किसने यहां पर फेंका अभी इस बात का पता नहीं चल पाया।
भले ही सरकार बेटियों को बचाने और पढाने के लिए कितने ही जतन क्यों न कर ले, लेकिन आज के परिवेश में भी बेटियों को जन्म देने वाली मां स्वयं उनके साथ अमानवीय कृत्य करने से पीछे नहीं हट रही। ये हम नहीं बल्कि संजय गांधी अस्पताल परिसर से निकल कर सामने आई तस्वीरें बयां कर रही है। जिसमें एक्स-रे सेंटर के पास नवजात का शव पड़ा था, जिसे कुत्ते नोच कर अपने पेट की आग बुझा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों का दावा है कि जब कुत्ते बच्ची को नोच रहे थे तब वह जीवित थी, हालांकि लोगों द्वारा किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है, इस संबंध में कोई भी तथ्य निकलकर सामने नहीं आए हैं। वही इस पूरे अमानवीय कृत्य को लेकर संजय गांधी अस्पताल के जिम्मेवार भी गोल माल जवाब देते नजर आए।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि, सिंगरौली जिले के बरगवां थाना की एक प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया था, जिसकी कुछ ही घंटे में मौत हो गई थी। बाद में प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही नवजात बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। नवजात को कुत्तों द्वारा नोचने की प्रबंधन को जानकारी मिलने के बाद, तुरंत बच्ची के शव को मर्चुरी भिजवाया गया, और मामले से पुलिस को अवगत कराया गया है। हालांकि नवजात बच्ची प्रसूता की ही है या नहीं इस संबंध में कुछ भी कह पाना प्रारंभिक जांच में संभव नहीं है।बाइट: डॉ यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ संजय गांधी अस्पताल