श्योपुर-वीरपुर कांग्रेस कार्यालय में आया अजीबो गरीब मामला,युवक ने खुद के शरीर में देवीय शक्ति का किया दावा विजयपुर – वीरपुर में चुनाव कार्यालय की ओपनिंग कांग्रेस में एक व्यक्ति करने लगा खुद के शरीर में देवीय शक्ति आने का किया दावा ,देवी की जयजयकार करने लगे कांग्रेसी।कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर एक व्यक्ति के शरीर मे आई देवी, काँग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को दिया जीत का आशीर्वाद,अंधविश्वास या फिर आस्था, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा बैठे रहे बगल में पहनाई माला, बीरपुर में हुआ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ।
कांग्रेस कार्यालय में आया अजीबो गरीब मामला
