मंदसौर जिले के लेबड़ नयागांव फोर लेन हाईवे पर रविवार की दोपहर में मार्बल पत्थरो से भरी एक ट्रक में अचानक से आग लग गई किसी तरह चालक ने उतरकर अपनी जान बचाई कुछ ही देर में ट्रक धूं धूं कर जलने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दलोदा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नगरी नगर परिषद की फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई। ट्रक चालक शाहरुख़ के मुताबिक वह रजस्थान के किशनगढ़ से मार्बल लेकर आंध्र प्रदेश जा राह था। इसी दौरान लेबड़ नयागांव फोर लेन हाईवे पर ट्रक के पहिए में धुंआ निकलने लगा । कुछ ही देर में पूरी से आग की लपटें निकलने लगी । पुलिस को सूचना के बाद दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल कर राख हो गई। गौरतलब है की इन दिनों जिला भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तापमान 44 पहुंच गया। सूरज से निकल रही आग से सड़को के डामर तक पिघलने लगे है। आशंका है की भीषण गर्मी से पिघल रही सड़क और टॉयर के घर्षण से आग लगी होगी।