शाजापुर जिले के शुजालपुर में चोरी की वारदात सामने आई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए आया 400 क्विंटल चावल ट्रक समेत चोरी हो गया। यह चावल शाजापुर के नागरिक आपूर्ति निगम के रेलवे रैक से सरकारी दुकानों की आपूर्ति के लिए भेजा गया था। घटना शनिवार की है, जब ट्रक (एमपी 19 एचए 9941) में चावल लोड कर शुजालपुर भेजा गया। शाम 5:30 बजे ट्रक आष्टा शुजालपुर हाईवे स्थित हैप्पी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर खड़ा किया गया। जहां से ड्राइवर और क्लीनर अपने घर चले गए। इस चावल को पंप के सामने स्थित सरकारी गोदाम क्रमांक 8 में उतारा जाना था। ट्रक मालिक हसीन खान ने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के अनुसार ट्रक रात 2:06 बजे जेठडा जोड़ से आष्टा की ओर जाता दिखा।
चोरी हुए चावल की बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक एमके चौधरी ने बताया है कि शनिवार को करीब 20 ट्रक माल भेजा गया था और भोपाल की जीवन ट्रांसपोर्ट कंपनी माल की ढुलाई कर रही थी। सब इंस्पेक्टर अंकित मुकाती मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ट्रक की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
बाइट – अंकित मुकाती सब इंस्पेक्टर शुजालपुर