खण्डवा के रोशिया फाटे पर शराब परिवहन कर रहा पिक अप वाहन पलटने से वाहन में आग लग गई। जिससे वाहन में रखी शराब की बोतले एक एक कर फूटने लगी। अल्कोहल की वजह से आग तेजी से फैली। बावजूद इसके लोग मौके का फायदा उठाने से बाज नही आये। शराब वाहन पलटने से सड़क के आसपास बिखरी शराब की बोतल लोग उठाकर ले गए।