नरसिंहपुर जिले के गाडरवाडा थाना अन्तर्गत एक ढाबे के अंदर एक महिला की बेरहमी से की पिटाई ,महिला के साथ हुई पिटाई की घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,आरोपी के विरुद्ध गाडरवारा थाने में हुआ मामला दर्ज आरोपी अभी फरार,महिला के साथ हुई मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने गाडरवारा थाने में की शिकायत,35 वर्षी पीड़िता उसी ढाबे पर काम करती है आरोपी ने ढाबे में घुसकर महिला को बेरहमी से पिटा,पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसी ढाबे के सामने रहता है जिस ढावे पर वह महिला काम करती है
,घटना के बाद से ही आरोपी लकी कोरी फरार है पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है,इन दिनों नरसिंहपुर जिले में ढाबो पर आए दिन हो रही मारपीट की घटनाए,वर्तमान समय में नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी तमाम बड़े पदों पर महिला अधिकारी ही पदस्थ हैं अब देखना होगा आगे आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है,l
बाइट – रत्नेश मिश्रा (एसडीओपी गाडरवाड़ा)