मुरैना – मुरैना रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक ने प्लेटफर्म पर उतरने की कोशिश, कोशिश हुई नाकाम, पैर फिसलने से युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आया, मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान ने दिखाई तत्परता, ट्रेन और प्लेटफर्म के बीच फसे युवक की बचाई जान, युवक को खींचकर ले आए प्लेटफार्म नंबर एक पर, बताया जाता है युवक आगरा झांसी पैसेंजर से आगरा से मुरैना आ रहा था लेकिन ट्रेन से नहीं उतर पाया जब ट्रेन चलने लगी तो ट्रेन से उतरा तो उसका पैर फिसल गया जिस कारण वह ट्रेन के बीच-बीच जा पहुंचा लेकिन मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान जयदेव सिंह ने जैसे ही ट्रेन से गिरते हुए युवक का हाथ पकड़ लिया और युवक को खींचकर प्लेटफार्म की तरफ ले आए जैसे की जान बच गई, पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद..