ग्वालियर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बाईक सवार हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है और दोनों पक्ष हमउम्र होने के साथ ही आपस में दोस्त भी थे। हत्या की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकले। ग्वालियर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।हजीरा थाना अंतर्गत गदाईपुरा स्थित मेजर कॉलोनी में गणेश प्रतिमा लेने जा रहे मोहल्ले के लड़कों के साथ 20 वर्षीय रित्तू उर्फ ऋतिक वर्मा खड़ा था। ऋतिक माधवी नगर में किराए के मकान में अपनी मां और तीन भाई बहनों के साथ रहता था। ऋतिक पेशे से क्रोकरी का काम करता है। ऋतिक मूल रूप से यूपी के झांसी का रहने वाला है, जहां उसके पिता रहते हैं। बताया गया है जब रितिक मेजर कॉलोनी में लड़कों के साथ खड़ा था। तभी एक बाईक पर सवार होकर स्थानीय निवासी दीपक तिवारी, कमल राजपूत और राहुल जाटव आए और बाईक से उतरकर गाली गलौंच करते हुए दीपक ने ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इस हमले में रितिक घटना स्थल पर ही खून से लथपथ होकर बेसुध गिर गया। घटना के बाद हमलावर अपनी बाईक छोड़कर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मां और भाई मौके पर पहुंच गए और लहुलुहान ऋतिक को निजी अस्पताल ले गए। जहां नब्ज टटोलते ही डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त हमलावरों की बाईक और चाकू बरामद किया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को घटना के कुछ फुटेज भी बतौर सुराग मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि मृतक और हमलावर आपस में हमउम्र दोस्त होने के साथ ही नशेड़ी प्रवृति के हैं। वहीं मृतक ऋतिक की मां शांति देवी का कहना है कि हमलावर दो तीन दिन से चाकू लेकर घूम रहे थे। आज घर आए थे और रितिक को समझाने की नसीहत दे गए थे। उन्होंने दोनों पक्षों को आपस में नहीं लड़ने की सलाह दी थी, बाबजूद इसके दीपक सहित चार लोगों ने चाकू से हमला करके रितिक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह शांति देवी ने दीपक की बहन को लेकर ऋतिक द्वारा किसी तरह की कोई टिप्पणी करना बताया है। वहीं ग्वालियर के प्रभारी एसपी राकेश कुमार सगर का कहना है कि घटना तीन हमलावरों ने कारित की है। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। फिलहाल पुलिस ने ऋतिक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 2 बजे की है और एफआईआर देर शाम तक दर्ज की जा सकेगी है। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है और उम्मीद है कि सभी आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।बाइट – राकेश कुमार सगर प्रभारी एसपी ग्वालियर