बैतूल जिले में आमला थाना क्षेत्र के देवगांव में दिन दहाड़े युवक को गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे बैतूल जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। देवगांव निवासी घायल युवक दुर्गेश सरले ने बताया कि देवगांव के ही श्यामलाल घुमड़े और गोल घुमड़े ने गोली मारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार युवक को गोली मारने वाले दो लोग कौन थे और आरोपियों के पास हथियार कहां से आया है। जिन आरोपियों ने युवक को गोली मारी है वह आदतन अपराधी बताएं जा रहे हैं।