सभापति मनोज तोमर व नगर निगम एडिशनल कमिश्नर मुकुल गुप्ता रहे मौजूद
ग्वालियर। आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के मौके पर ग्वालियर नगर निगम द्वारा आत्म ज्योति दृष्टिबाधित कन्या विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसका नेतृत्व ग्वालियर नगर निगम के सभापति मनोज तोमर एवं नगर निगम एडिशनल कमिश्नर मुकुल गुप्ता ने किया । आत्मज्योति दृष्टिबाधित कन्या विद्यालय विद्यालय से शुरू हुई तिरंगा रैली मैं छात्रा सपना ने लोगों से 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराये एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील की । इससे पहले छात्राओं ने मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के स्वागत में दृष्टि बाधित छात्राओं ने स्वागत गीत भी गाया । नगर निगम ग्वालियर सभापति के द्वारा आत्म ज्योति आवासीय दृष्टिबाधित कन्या विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया एवं यहां पर की व्यवस्थाओं का प्रशंसा भी की।
सभापति ने स्कूल को दी आर्थिक सहायता
नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने इस मौके पर 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता व्यक्तिगत निधि से दी साथ ही नगर निगम ग्वालियर से भी अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन यहां के आत्मज्योति आवासीय दृष्टिबाधित कन्या विद्यालय की संचालिका को दिया गया । स्कूल की ओर से प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मुले , दिनेश सेठ श्रीमती चारू सेठ डॉक्टर मित्तल श्रीमती अर्चना सांखला एवं अन्य स्वयंसेवी उपस्थित थे ।