- AAP और BJP में चुनाव की घोषणा के बाद बढ़ा सियासी हलचल
- लगे रहो केजरीवाल थीम सॉन्ग पर मुश्किम में पड़ सकती है AAP
- मनोज तिवारी की मॉर्फ्ड वीडियो शेयर का मामला पहुंचा चुनाव आयोग
दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ दिल्ली चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवायी है और कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने ‘लगे रहो केजरीवाल’ थीम सॉन्ग लॉन्च किया है.
इसमें गाने के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिखाया गया है. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इसी वीडियो पर दिल्ली बीजेपी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में बीजेपी ने कहा है कि यह वीडियो फेक है. आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक फर्जी वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें मनोज तिवारी की फिल्मों के शॉट्स हैं और वे केजरीवाल का प्रचारकरते नजर आ रहे हैं.
शिकायत में कहा गया है कि यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है, साथ ही हमारे नेता की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है. मनोज तिवारी पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं. यह उनके सम्मान पर प्रहार है.
#LageRahoKejriwal song is so good even sir @ManojTiwariMP is also dancing on it. pic.twitter.com/Ye3077PMK4
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2020
पत्र में कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम किया है. इससे पहले भी पार्टी ने किरण बेदी की मॉर्फ्ड तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
राजनतिक पार्टियों की आलोचना करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी अटैक व्यक्तिगत अटैक न हो. राजनेता अपने निजी जीवन में क्या करते हैं, यह राजनीतिक आलोचना का विषय नहीं है. ऐसे में इस वीडियो को तत्काल हटाया जाए. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.