छतरपुर। छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के द्वारा 6 मार्च की देर शाम अपने प्राइवेट बंगले पर गोली मारकर आत्महत्या की गई थी जिस मामले में एडिशनल एसपी विदिता डागर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि तत्कालीन टीआई अरविंद कुजूर ने पेप्टिक टाउन में निजी बंगले में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया FSL की टीम बुलाई गई घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई उनके परिवार जनों के बयान लिए गए आखिरी बार उन्होंने किससे बात की थी।
आखिरी बार किसके साथ थे इन सभी पहलुओं पर हमारे द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान सामने आया कि दो व्यक्तियों के द्वारा आशी राजा परमार और उनके दोस्त सोनू इन दोनों के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी को संबंध में फसाने उनको ब्लैकमेल करने बार-बार उनको ब्लैकमेल बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर उनसे गहने वसूलना महंगी महंगी गाड़ियां वसूलना ऐसे तथ्य सामने आए हैं। इसके बाद हमारे द्वारा BNS की धारा 108 ओर 308 के तह मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगे भी इस मामले में जांच कि जा रही है और दोनों आरोपियों को रिमाइंड लिया जा रहा है और पूछताछ की जाएगी।
बाइट, विदिता डागर, ASP
ब्रेकिंग न्यूज़छतरपुर – Ti खुदकुशी मामले में विशेष कोर्ट ने दी एक दिन की रिमांडपुलिस ने तीन दिन की मांगी थी दोनों आरोपियों की रिमांडप्लाट, गहने और लग्जरी गाड़ियों की जानकारी के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिए कोर्ट से मांगी थी रिमांडप्रेमिका आशी राजा और उसके दोस्त सोनू ठाकुर को ओरछा रोड पुलिस ने कोर्ट में आज किया था पेश
बाईट – प्रवेश अहिरवार, DPO
आशी राजा की मां ने पूरे घटना को लेकर दी प्रतिक्रिया…