Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsभोपाल में 35 रुपये किलो पहुंचा आटा, जनता की हालत हुई खराब

भोपाल में 35 रुपये किलो पहुंचा आटा, जनता की हालत हुई खराब

भोपाल। राजधानी भोपाल में आटे के भाव में लगातार वृद्धि हो रही है। कुछ दिनों में ही आटे के दाम 2 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक बढ़ गए हैं। ब्रांडेड आटा तो 46.8 प्रतिकिलोग्राम में बिक रहा है, जबकि खुले आटे के दाम 35 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि यह दाम सियासी वादों के बीच ही बढ़े हैं। राजधानी में भी आटे के भाव दो रुपए प्रति किग्रा बढ़ गए हैं। ये भाव चार दिन में बढ़े हैं। अब एक क्विंटल आटा खरीदने के लिए लोगों को 200 रुपए तक ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। थोक किराना व्यापारियों के अनुसार रविवार को आटा करीब 34 रुपए प्रति किग्रा तक बिका। जबकि चार दिन पहले इसे 30-32 रुपए प्रति किग्रा था। व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों बाजार में गेहूं की आवक कम हो गई हुई है, इसलिए व्यापारियों को आटे के दाम थोक में ही ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। इससे आम उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में आटे की और महंगाई के लिए तैयार रहना चाहिए।
कम हुई गेहूं की सप्लाई
गेहूं के व्यापार से जुड़े व्यापारियों ने बताया कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि जो भी सरकार बनेगी वह महंगी दर में गेहूं खरीदेगी, ऐसे में किसान बचा हुआ गेहूं बेचने से बच रहे हैं, वहीं व्यापारियों ने गेहूं की जमाखोरी करके रख ली है ताकि आने वाले समय में उन्हें महंगे रेट मिल सकें।
किसानों के लिए भाजपा—कांग्रेस का ऐलान
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में किसानों से वादा किया है कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो किसानों की गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी, जबकि धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी।वहीं, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र (वचन पत्र) में किसानों को वचन दिया है कि किसानों से गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि धान 2500 रुपये क्विंटल खरीदी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k