सुदाम खाडे को बनाया हेल्थ डायरेक्टर
भोपाल। प्रमुख सचिव हेल्थ पल्लवी जैन गोविल और संचालक जे. विजय कुमार से विभाग में कोरोना फैलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की कमान अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को सौंपी गई है। आईएएस सुदाम खाडे को स्वास्थ्य संचालक बनाया गया है।
पल्लवी जैन गोविल, विजय कुमार और विभाग के कई आला अफसरों सहित करीब 25 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने सरकार को नोटिस थमाया है। वहीं सरकार भी हेल्थ डिपार्टमेंट में कोरोना चेन का मुख्य सिरा तलाशने में जुट गया है।
इस बीच मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री ने एसीएस मोहम्मद सुलेमान को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाया दिया है। सुलेमान पिछली शिवराज सरकार में भी महत्वपूर्ण टास्क निभाते रहे हैं। वहीं सुदाम खाडे को संचालक बनाया गया है।