छतरपुर जिला प्रशासन की कठोर एवं त्वरित कार्रवाई, कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही शुरू। कल बुधवार को कोतवाली पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों के अवैध मकानों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिला, पुलिस एवं नगरपालिका टीम की संयुक्त कार्रवाई। मौके पर एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद।