कल गुरुवार को मिले थे 93 नए मरीज
रायपुर। कोरोना मरीज के मामले में छत्तीसगढ़ ने आज कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में आज 129 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य में बीते 7 दिन में ही कोविड पॉजिटिव की संख्या दोगुनी हो गई है।
इससे पहले गुरुवार को 93 नए मरीज मिले थे, जो अब प्रदेश में अब तक एक दिन मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी। बीते एक सप्ताह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नए मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। आज 107 नए Covid-19 पॉजिटिव की पहचान हुई है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज मिलने का कल का रिकॉर्ड टूट गया।
प्रदेश में 29 मई तक एक्टिव कोरोना मरीजों की कुल संख्या 314 थी और आज सातवें दिन बढ़ कर 639 हो गई है।
29 मई को मिले थे 16 कोरोना मरीज, 5 जून को मिले 107, फिर आए 22
राज्य कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार 5 जून को 107 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देर रात 22 और मरीज मिलने के साथ एक दिन में 129 मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया। जबकि 29 मई को मात्र 16 कोविड पॉजिटिव मिले थे।
कोरबा फिर बना हॉटस्पॉट
कोरबा जिले में आज सर्वाधिक 40 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है। बलौदाबाजार में 15, बिलासपुर में 14, रायगढ़ में 13 मरीज मिले हैं। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया और बलरामपुर में एक अंक में मरीज पाए गए।