lifestyle samantha akkineni to kiara advani in banarasi silk lehengas
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
जब बनारसी लहंगा पहन इन्होंने सभी को बनाया अपना दीवाना

बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो फैशनसेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह चाहे किसी इवेंट्स में एक फॉर्मल आउटफिट पहने हों या फिर अपनी डेट डिनर नाइट के दौरान फ्लर्टी ड्रेसेस, इन स्टनर्स का लुक हर बार देखने लायक होता हैं। लेकिन इसी बीच भी जो उनकी उपस्थिति में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ता वह है इनका इंडियन पहनावा। जी हां, ये अभिनेत्रियां हर बार अपने इंडियन अटायर से हमारा ध्यान आकर्षित करने में सफल रही हैं, लेकिन इन दिनों जिस एक चीज ने हमारा ध्यान खींचा हुआ है वह इन एक्ट्रेसेस के बनारसी लहंगा है। बॉलीवुड की आलिया भट्ट से लेकर साउथ सनसनी सामंथा अक्किनेनी तक इस फैशन ट्रेंड का खुमार चढ़ा हुआ है।
2/6
समांथा अक्किनेनी

सामंथा अक्किनेनी एक ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में उस समय सुर्खियों में आ गईं जब रॉ मैंगो लेबल का डिज़ाइन किया हुआ पीले रंग का बनारसी लहंगा पहनकर पहुंचीं। सटल मेकअप के साथ टाइट बन एक्ट्रेस के लुक में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।
3/6
कियारा आडवाणी

मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए पिंक एंड गोल्डन बनारसी लहंगे में कियारा की सुंदरता देखते ही बन रही थी। सटल मकेअप के साथ गले में चोकर और खुले-बिखरे बाल उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे।
4/6
तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया अपने रॉयल लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं। साउथ सनसनी ने सटल मेकअप के साथ अपने बालों को मिडिल पार्टेड बन में स्टाइल किया हुआ है जिसके साथ FRINGED NECKLACE उनके इस लुक को कम्पलीट करा रहा था।
5/6
आलिया भट्ट

मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए कोरल बनारसी लहंगे में आलिया की सुंदरता देखते ही बन रही है। सटल मेकअप के साथ बन और लॉन्ग डैंगलर्स उनके इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
6/6
पूजा हेगड़े

ग्लैमरस पूजा हेगड़े इन दिनों सभी के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बनती जा रही हैं। जो हर बार अपने ड्रेसिंग सेंस से सभी को एक स्टाइल क्यू दे रही हैं। लाल बनारसी लहंगे में भी उनका कुछ ऐसी स्टाइल देखने को मिला। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए पूजा ने लहंगे के साथ भारी-भरकम ज्वेलरी का ऑप्शन चुना है जिसके साथ मेसी बन और न्यूड टोन मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है।
Source link